लायसं क्लब गौरव ने लगाया हड्डीयों की जांच का शिविर

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। लायंस क्लब टांडा गौरव की ओर से गार्डियन अस्पताल जालंधर के सहयोग से हड्डियों से संबंधित बीमारियों के लिए एक दिवसीय नि:शुल्क शिविर लगाया गया। क्लब प्रधान जसदेव सिंह रामगढिय़ा के नेतृत्व में शिमला पहाड़ी पार्क में 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित शिविर दौरान डाक्टर संजीव गोयल की टीम सेवाएं निभाई।

Advertisements

इस दौरान डा. संजीव गोयल की टीम ने 246 लोगों की जांच करते हुए हड्डियों के रोगों से बचने के लिए कसरत को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। प्रबंधकों की ओर से इस दौरान डा. संजीव गोयल को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान राजीव कुकरेजा, एस.एम.ओ. डा. केवल सिंह, करनैल सिंह मालवा, डा.उपासक भगत, हेमंत मेनराये, रोहित टंडन, एडवोकेट हरदीप सिंह, मास्टर अमरचंद, सरपंच सुखविंदरजीत सिंह झावर, राजन बतरा, जगदीप मान, बौबी मालवा आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here