सरकारी कालेज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड रोबोटिक्स विषय संबंधी हुई वर्कशाप

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: पुष्पिंदर। सरकारी कालेज होशियारपुर के कैरियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सैल द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड रोबोटिक्स विषय पर वर्कशाप का आयोजन प्रिंसिपल डा. परमजीत सिंह के निर्देशों अधीन बी.सी.ए. लैब में किया गया। वर्कशाप का उद्घाटन मुख्यातिथि कामर्स विभाग प्रमुख प्रो. योगेश ने किया।

Advertisements

प्लेसमैंट सैल की इंचार्ज रंजना जीड़ द्वारा एम.एस.सी. (आई.टी.) और बी.सी.ए. भाग तीन के छात्रों को आम जिंदगी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रयोग संबंधी बताया। लवली प्रोफैशनल यूनिर्वसिटी फगवाड़ा से स्कूल आफ कंप्यूटर एल्पीकेशन के प्रमुख प्रो. रिषी चोपड़ा ने छात्रों को कंप्यूटर के साथ संबधित कार्यों संबधी जानकारी दी। वर्कशाप रिसोर्स पर्सन प्रो. अनु प्रिया (एल.पी.यू.) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जोकि हमारे प्रयोग का अभिन्न अंग बन गया है संबधी छात्रों को रोचक ढंग के साथ महत्वपूर्ण जानकारी मुहैय्या करवाई।

उन्होंने अपने द्वारा बनाए गए रोबोट, फायर वर्ड की सरंचना, प्रोग्रामिंग संबंधी बताते हुए इसको संचालित करके दिखाया। इस अवसर पर प्रो. नवदीप कौर, अरूण शर्मा, सुखविंदर सिंह, वरिंदर कुमार, पूजा, कनव, प्रदीप सिंह, जसप्रीत कौर, रिद्धु सैनी, रविंदर कौर और प्रो. रमनदीप कौर ने भी इस वर्कशाप में भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here