हल्का निवासियों की सेवा में हरदम हाजिर रहना ही लक्ष्य: विधायक डा. राज

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। हल्के में विचरने, अपने हल्का निवासियों के साथ मेल-जोल ,हल्के के विकास की ओर उद्यम कदम है डा. राज हलके में अपनी एक पहचान बना रहे हैं। विधायक चब्बेवाल डा. राज कुमार हल्के में ही नहीं बल्कि पूरे होशियारपुर में अपनी मेहनत और सामाजिक सुभाव के कारण अपनी अलग छवि बना रहे हैं, और लोगों का प्यार और सम्मान उनको मिल रहा है। इसका एक प्रमाण गत दिवस मिला जब हंदोवाल में स्थानिक पंचायत, गाँव वासियों और हल्का निवासियों ने मिलकर डा. राज को सम्मानित करते हुए उनको लड्डूओं सें तोला और गाँव में लड्डू बांट कर खुशी जाहिर की। सरपंच गुरदीप सिंह ने कहा कि हल्के के प्रति डा. राज की निष्ठा और सेवा भावना से हलका निवासी बेहद खुश हैं।

Advertisements

हल्का निवासियों ने किया डा. राज का सम्मान

हलके के विकास के प्रति अथक कोशिशों के कारण अपने नम्र स्वभाव के साथ वह हरमन प्यारे नेता बन गए हैं। इस अवसर पर डा. राज कुमार ने इस सम्मान के लिए अपने हलका निवासियों और समर्थकों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि वह इस मान का विश्वास बनाऐ रखते हुए अपने हलके के विकास संबंधी प्रयासों में ओर तेज़ी लाएंगे। चब्बेवाल हल्के की सडक़ों के सुधार का काम ज़ोरों से चल रहा है। नौजवानों के लिए जिमनेजीअम की ग्रांट पंचायतो को गाँवों के विकास कामों के लिए ग्रांटें, छात्रायों को साइकिलें आदि बांटे जा रहे हैं। जलद ही चब्बेवाल हल्के में सरकारी, सहि-शिश्वा कालज़ खोंला जायेगा । डा. राज कुमार ने हल्के के सुधार लिए अपनी वचनबद्धता दोहराई। इस अवसर पर रविंदर कौर पंच, राजीव चौधरी पंच, कुलबीर सिंह, सतनाम सिंह सरपंच सिंघपुर, परमजीत सिंह, बलवीर सिंह, योगा सिंह, सरबजीत सिंह, कमलजीत सिंह, बेअंत सिंह, राममूर्ति, गगनदीप चाणथू जि़ला परिषद, दविन्दर सिंह, प्रधान संतोख सिंह, जसपाल सिंह, रवि प्रकाश, गुरदयाल सिंह पूर्व सरपंच हंदोवाल कलाँ, चंन्नन सिंह, कुलविन्दर कौर पूर्व पंच, ऋषि राम, मिंटू कालेवाल भक्तों आदि गाँव वासी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here