चिकित्सा शिविर में आधुनिक मशीनों से जांच कर दी आयुर्वेदिक दवाईयां

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। डेरा बाबा चरण दास शिव शक्ति मंदिर गांव पटियाडिया में चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसमें आधुनिक मशीनों द्वारा लोगों के टेस्ट करके उन्हें आयुर्वेदिक दवाईयां दी गई। इस कैंप की शुरुआत मुख्यातिथि जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. नरेश माही ने किया। जबकि धन्वंतरि वैद्य मंडल पंजाब के प्रधान सुमन कुमार सूद विशेष अतिथि के तौर पर कैंप में शामिल हुए। इस मौके पर वैद्य सुमन सूद ने कहा कि आयुर्वेदिक कैंप लगाने से जहां लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती हैं वहीं इस पद्धति के प्रचार में भी सहायता मिलती है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि जटिल से जटिल बीमारी का इलाज आयुर्वेद में है। आज लोग फिर से आयुर्वेद की तरफ मुड़ रहे हैं क्योंकि इस प्रणाली का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता। कैंप के दौरान महंत डा. वीर प्रकाश हनुमान मंदिर गगरेट वालों ने मरीजों का निरीक्षण किया। इस दौरान बाबा चरण दास जी ने सब को अपना आशीर्वाद दिया। इस मौके पर सुभाष चंद्र बजवाड़ा, ओम प्रकाश ,संदीप कुंद्रा ,पंकज, डा. देवेंद्र कुमार ,इंदरजीत कौर ,जयदेव ,डा. पंकज, डा. ओम प्रकाश ,चारू वालिया ,महंत वीर प्रकाश, कमल शर्मा, डा. देश राज संख्यान, हरविंदर हैरी आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here