बाबा बालकनाथ मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरा कैंटर पहाड़ी से टकराया, 13 लोग घायल

ऊना/होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। थाना बंगाणा के तहत तलाई मोड़ के नजदीक शुक्रवार को दोपहर 12 बजे श्रद्धालुओं से भरा एक कैंटर पहाड़ी से जा टकराया। जिसमें करीब 40 श्रद्धालु सवार थे। इस हादसे में 12 के करीब श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल लाया गया। सभी लोग कपूरथला और जालंधर के निवासी हैं। जानकारी के अनुसार कैंटर सवार सभी श्रद्धालु पीर निगाह में दर्शन करने के बाद बाबा बालकनाथ मंदिर जा रहे थे। इस बीच तलाई मोड़ के पास कैंटर पहाड़ी से जा टकराया। पहाड़ी से जोर से टकराने के बाद 40 में से 12 श्रद्धालुओं को चोटें आईं। घायलों को 108 एंबुलेंस में क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
कैंटर चालक की पहचान राकेश कुमार निवासी नडाला थाना सुभानपुर, कपूरथला के तौर पर हुई है। अन्य घायलों में विजय कुमार, जगत सिंह, गुरमीत सिंह, रवि कुमार, विपन कुमार, बलबिंदर सिंह निवासी तलवंडी कोका जिला कपूरथला पंजाब, बगीचा राम निवासी भुलत्थ, कपूरथला, अजय कुमार, विजय कुमार निवासी जामलपुर थाना भोगपुर, जालंधर, सुरजीत सिंह, कर्मबीर निवासी हबीबवाल जिला कपूरथला पंजाब, संजीव कुमार निवासी ठिकरीवाल कपूरथला पंजाब शामिल हैं।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here