कैंसर जांच शिविर के पहले दिन 352 लोगों की हुई जांच

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। बाबा बलवंत सिंह जी चैरिटेबल अस्पताल दारापुर टांडा में दो दिवसीय मैगा कैंसर जांच तथा जागरूकता कैंप आज 28 फरवरी से शुरू हो गया। महेश्वर फाउंडेशन अमेरिका, वल्र्ड कैंसर केअर सोसायटी, रोटरी क्लब तथा ओसवाल अस्पताल के सहयोग से लगाए गए इस कैंप का उदघाटन संत बाबा गुरदियाल सिंह ने किया।

Advertisements

फाउंडेशन चेयरमैन के दीपक कपूर की देखरेख में महेश्वर फाऊंडेशन तथा ओसवाल अस्पताल की टीम डा. यशभाई पटेल, डा. पुलकित, डा. संखधर, डा.तजिंदर कौर, डा.नवीन कंडा, डा.तेजपाल सिंह, डा.योगेश गुबा, डा.कमलेश पासी, राकेश शर्मा, बलविंदर शर्मा के साथ बाबा बलवंत सिंह अस्पताल की टीम ने सेवाएं दी। जांच शिविर के पहले दिन लगभग 352 लोगों ने जांच संबंधी रजिस्ट्रेशन करवाई तथा मैडीकल जांच करवाई। बाबा गुरदियाल सिंह ने इस दौरान कैंप में सेवाएं दे रहे समूह सेवादारों को आशीर्वाद दिया।

इस दौरान लखविंदर सिंह लक्खी, बिक्रमजीत सिंह लाली, एस.एम.ओ. डा.केवल सिंह, दीपक बहल, हरमेल प्रकाश सिंह, कुलविंदर सिंह, सुशील ग्रोवर, सरबजीत सिंह विक्की, डा.दीपक कपूर, प्रो.मनप्रीत कौर, मैनेजर सतपाल सिंह, डा. दविंदर सिंह, डा. संदीपा, डा.संदल प्रेत, अश्वनी कुमार, डा.नछतर सिंह, प्रितपाल सिंह दाखा, सिमरनजीत सिंह, सुमित सिंह, हरजीत सिंह, संजय कुमार, सुलखन सिंह संगरूर, बलजीत कौर, गुरप्रीत कौर, सुमनदीप, मंजू बाला, अमरदीप, गगनदीप, धरमिंदर सिंह इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here