इंदौरा(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: अजय शर्मा। इन्दौरा के गांव कुड़सा में स्वर्गीय मदन सिंह कटोच की याद में तथा महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में 6वां लंगर लगाया गया।
इस मौके पर उनके बेटे सतिंदर सिंह कटोच ने बताया कि वह पिछले 6 वर्षों से अपने पिता की याद में महाशिवरात्रि पर लंगर का प्रबन्ध करते हैं ताकि दूर से आए शिव भक्तों की वह सेवा कर सकें। इस अवसर पर उनके परिवार से उनकी माता चंपा देवी, भूपिंदर सिंह कटोच, नीलम कटोच, भारती कटोच आदि परिवार के सदस्य मौजूद थे।