सिल्वर ओक स्कूल में इंडोर शूटिंग का किया उद्घाटन

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। इलाके की प्रमुख शिक्षा संस्था सिल्वर ओक इंटरनैशनल स्कूल शहबाज़पुर में आयोजित एक समागम के दौरान इंडोर शूटिंग रेंज का उदघाटन किया गया। प्रिंसिपल राकेश शर्मा व प्रशासिका मनीषा संगर के नेतृत्व में हुए। इस समागम में मुख्यातिथि चेयरमैन तरलोचन सिंह बिट्टू व कमलेश कौर ने संयुक्त रूप से इंडोर शूटिंग रेंज तथा इंडोर खेलों के लिए बनाए गए हाल का उदघाटन किया।

Advertisements

इस दौरान चौरमां बिट्टु ने कहा कि स्कूल में राष्ट्रीय स्तरीय सहूलतें देते हुए स्कूल में इंटरनैशनल लैवल के खिलाड़ी तैयार किए जाएंगे। इसलिए स्कूल में इंडोर खेल हाल के साथ-साथ टेनिस, बास्केटबाल, जिम्नेजिय़म, क्रिकेट तथा बॉलीबाल के मैदान तैयार करवा रहे हैं और बच्चो के लिए तज़ुर्बेक़ार कोचों की सहूलत प्रदान की जाएगी। इस दौरान कोच संजीव शर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्तरीय निशानेबाज़ हेमंत शर्मा व अन्य विद्यार्थियों ने नई शूटिंग रेंज में निशानेबाज़ी के जौहर भी दिखाए।

इस मौके गुरप्रीत सिंह, रूपकंवल, मैनेजर करनजीत, पूर्व सरपंच बचित्तर सिंह, दलजीत कौर, तरन सैनी,बिक्रमजीत सिंह, राजिंदर सिंह, जगबंधन सिंह, तरुणजोत कौर, कुलविंदर कौर , राजवीर कौर व अन्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here