रयात बाहरा के विद्यार्थियों ने बनाए शानदार मॉडल

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। रयात बाहरा इंटरनेशनल स्कूल में वेली ऑफ इनोवेशन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में स्कूल के सभी छात्रों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। रणदीप सिंह हीर पी.सी.एस. ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर रयात बाहरा ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा भी विशेष तौर पर उपस्थित हुए। बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडलों में राबर्ट, वर्किंग ए.सी, हीट कॉनवर्टर, ऑटोमेटिक कंपास, आरगेमी आदि का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में बने मॉडलों ने देखने आए मेहमानों व दर्शकों का मन मोह लिया। इस दौरान मुख्य मेहमान अस्सिटेंट कमिश्नर हीर और ग्रुप के चेयरमैन बाहरा ने बच्चों द्वारा बनाए हुए प्रदर्शनी में मॉडलों की सराहना की। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसीपल ए.पी.एस. चावला ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया।

Advertisements

चेयरमैन गुरविंदर बाहरा ने कहा कि जीवन कच्चे घड़े के समान होता है इसलिए बचपन में जैसे संस्कार मिल जाएं वही आदत बन जाते हैं। अस्सिटेंट कमिश्नर रणदीप सिंह हीर ने कहा कि एक अच्छे छात्र पर ही देश का भविष्य निर्भर करता है इसीलिए विद्यार्थी जीवन में सही मार्गदर्शन होना बेहद जरुरी होता है। इसलिए अध्यापकों व अभिभावकों को चाहिए कि बच्चों के मार्गदर्शन के समय विशेष ध्यान दें। मुख्य मेहमान अस्सिटेंट कमिश्नर रणदीप सिंह को चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा द्वारा समृति चिन्ह दे के सम्मानित किया गया। अंत में कैंपस डायरेक्टर डा. चंद्र मोहन ने आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर संजीव तेजपाल डायरेक्टर (पी.आर.), लवलीन ग्रोवर डिप्टी डायरेक्टर ब्रॉडिंग, दीपक, इंटरनेशन एडमिशन हेड, हरिंदर जसवाल, कुलदीप राणा के अलावा स्कूल स्टाफ उपस्थित था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here