सनातन धर्म के प्रचार से ही सामाजिक बुराईयों को दूर किया जा सकता है: डा. रमन घई

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। बंसी नगर वैल्फेयर सोसायटी की ओर से शिवरात्रि के उपलक्ष्य में श्री शिव मंदिर बंसी नगर में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सोसायटी अध्यक्ष डा.रमन घई ने हवन में आहूति डालकर सभी इलाका निवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम सभी को ज्यादा से ज्यादा धर्म के साथ जुडक़र सामाजिक बुराईयों के खिलाफ एकजुट होकर इसे समाज से दूर करना होगा। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढिय़ों को सनातन धर्म से जोडक़र उनका समाज के निर्माण में अच्छा योगदान दिया जा सकता है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि सनातन धर्म का प्रचार भारत में समय की मांग है तथा इससे ही जुडक़र हम सभी समाज व देश को आगे ले जा सकते है। शिवरात्रि के उपलक्ष्य में हवन के पश्चात कीर्तन तथा रात्रि शिव पूजा का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर सोसायटी सचिव जगदीश मिन्हास के अलावा अशोक कुमार बिल्ला, केवल ठाकुर, राज कुमार, मोहित संधू, दीपक मिन्हास, पंडित वकील तिवारी, कुमार राजा, लक्की ढीगरा, भुपिंदर वशिष्ट, चंद्र मोहन सिका, हरीश बेदी, प्रदीप कुमार, तरसेम सिंह, बनीत पटियाल, मोहित तिवारी, नरिंदर रानी वर्मा, कृष्णा रानी, अनीत तिवारी, रीटा रानी, सरोज बाला, रेणू, गिताजली सिका, अनीता डोगरा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here