6 मार्च को एल.आई.सी लगाएगी कैंसर कवर पॉलिसी जागरूकता कैंप

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: पुष्पिंदर। 6 मार्च को एल.आई.सी. विभाग की तरफ से गांव मैंहग्रोवाल की चौधरी नंद लाल चैरिटेबल डिस्पैंसरी में फाईनैंशिल प्रोटेक्शन इन द फाईट अगेंस्ट कैंसर, पॉलिसी संबंधी जानकारी कैंप लगाया जाएगा। ब्रांच मैनेजर पवित्र सिंह जौड़ा, असिस्टेंट ब्रांच मैनैजर हरदयाल सिंह, डा. ममता की अध्यक्षता में आयोजित कैंप दौरान सुबह 11 बजे से 1 बजे तक लोगों को कैंसर कवर पॉलिसी की जानकारी प्रदान की जाएगी।

Advertisements

इस दौरान डा. वरिंदर सैनी ने बताया कि कैंसर पीडि़त मरीज पर इलाज के लिए लाखों रुपए खर्च हो जाते है, और घर-परिवार में मुसीबतों के बोझ बढ़ जाते हैं। डा. ममता ने जानकारी देते बताया कि कैंसर पीडि़त मरीजों का खर्च उठाने के लिए एल.आई.सी. ने कैंसर कवर पालिसी स्कीम शुरु की है। जिसके तहत कैंसर पीडि़त मरीज का सारा खर्च एल.आई.सी. उठाएगा व पालिसी का नाममात्र खर्च भी 6 महीने व एक साल की किश्त में उपलब्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here