स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ाने के दिए निर्देश

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। दुनिया के कुछ हिस्सों में तेजी से फैल रहे कोविड मामलों के बीच पंजाब के स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में सिविल सर्जन होशियारपुर डॉ. प्रीत महिंदर सिंह ने अपने अधिकारियों के साथ विशेष बैठक कर कोविड सर्विलांस के उपायों को मजबूती से लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के लिए आवश्यक नियंत्रण और निवारक उपाय करने और टीकाकरण के लिए बूस्टर डोज का दायरा बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने कोरोना के उभरते नए रूप और जनस्वास्थ्य पर इसके प्रभाव की भी समीक्षा की।

Advertisements

सिविल सर्जन डॉ प्रीत महिंदर सिंह जी कोविड-19 से बचाव के संबंध में एडवायजरी जारी करते हुए अपील की कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है, इसलिए लोग त्योहारों के दौरान भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क जरूर लगाएं और कोविड से बचाव के नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि लोगों को बूस्टर डोज जरूर लेना चाहिए। बीमारों और बुजुर्गों को खासतौर पर बूस्टर डोज जरूर लगवाई जाए। सिविल सर्जन ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग पंजाब द्वारा दिए गए लक्ष्य के अनुसार टेस्टिंग में तेजी लाई जाए। इस मौके पर उन्होंने कोविड-19 के प्रति जागरुकता फैलाने वाला एक पोस्टर भी जारी किया। बैठक के दौरान सहायक सिविल सर्जन डॉ. पवन कुमार, जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. सुनील अहीर, डीएमसी डॉ. हरबंस कौर, जिला ऐपीडिमोलाॅजिस्ट डॉ. जगदीप सिंह, जिला मास मीडिया अधिकारी प्रषोत्तम लाल, डिप्टी मास मीडिया अधिकारी रमनदीप कौर, जिला बीसीसी कोआर्डिनेटर  अमनदीप सिंह, राजेश कुमार, विजय कुमार मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here