बसपा को झटका, गुरदेव सिंह धनोता साथियों सहित आप में शामिल

photo_2016-11-17_15-30-28
-आप उम्मीदवार परमजीत सिंह सचदेवा ने पार्टी में किया स्वागत-

होशियारपुर। आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता और नीतियों से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में लोग इसके साथ जुड़ रहे हैं तथा इसी का नतीजा है कि 2007 में बसपा की टिकट से विधानसभा होशियारपुर से चुनाव लडऩे वाले गुरदेव सिंह धनोता ने अपने साथियों सहित आप में शामिल होने की घोषणा की है। पार्टी में उनका स्वागत करते हुए आप उम्मीदवार परमजीत सिंह सचदेवा ने उन्हें पार्टी में बनता सम्मान दिए जाने का आश्वासन देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी अन्य राजनीतिक पार्टियों की तरह धर्म, जाति और क्षेत्रवाद की राजनीति न करके देशहित की राजनीति करने के उद्देश्य से मैदान में उतरी है तथा इसी के चलते आज दिल्ली के लोगों ने आप को सत्ता आसीन किया है। सचदेवा ने कहा कि गुरदेव सिंह धनोता के आप में शामिल होने से निश्चित तौर पर पार्टी को होशियारपुर में बल मिलेगा और आने वाले चुनावों के नतीजे भी रिकार्ड कायम करेंगे। उन्होंने कहा कि आप की बढ़ती लोकप्रियता के चलते अन्य राजनीतिक दलों में खलबली मची हुई है। इस मौके पर गुरदेव सिंह धनोता और उनके साथियों ने कहा कि आम आदमी पार्टी की नीतियां आम आदमी के पक्ष में हैं तथा इनके माध्यम से समाज का हर वर्ग खुशहाल होगा। इसलिए वे इस पार्टी के साथ जुड़े हैं। इस मौके पर धनोता के अलावा बलविंदर सिंह, गुरदियाल सिंह, परमिंदर सिंह, जसबीर सिंह, हरजिंदर सिंह, गुरजोत सिंह, नरिंदर सिंह, रमेश कुमार, मनजीत, राजवीर सिंह, राहुल कुमार, रमनजीत सिंह, सिमरजीत सिंह, सलीम, दलजीत सिंह, अमन कुमार, बलराम लाल, जतिंदर जीत, अभिजीत सिंह, गुरविंदर सिंह, हरजोत सिंह, जसप्रीत सिंह, करनदीप सिंह, हरदीप, रोहित ठाकुर तथा सुनील कुमार सहित अन्य लोग आप में शामिल हुए। इस मौके पर गुरविंदर सिंह, अजय वर्मा, दीपक सिद्धू, मनी गोगिया, चेतन, हरदीप बग्गा, अभिषेक ऐरी सहित अन्य आप वालंटियर्स मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here