शहर निवासी युगों तक याद रखेंगे कैबिनेट मंत्री अरोड़ा द्वारा करवाए विकास कार्य: एडवोकेट मरवाहा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शहर में सडक़ों के नवनिर्माण का कार्य तेजी से करवाया जा रहा है तथा कैबिनेट मंत्री द्वारा कड़े निर्देश जारी किए गए हैं कि कार्य की गुणवत्ता के साथ किसी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इतना ही नहीं शहर के नालों की सफाई का कार्य भी तेजी से करवाया जा रहा है और श्री अरोड़ा द्वारा इस कार्य की वीडियोग्राफी करवाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि कार्य में किसी भी तरह की कौताही न बरती जा सके। इतनी पारदर्शिता के साथ आजतक कभी काम नहीं हुआ। लेकिन विरोधी पार्टियां विकास कार्य देख बौखलाहट में जनता को गुमराह करने वाले बयान जारी करके न जाने कौन सी राजनीति कर रहे हैं। यह बात नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा ने आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में कही। एडवोकेट मरवाहा ने कहा कि कैबिनेट मंत्री द्वारा 20 जून तक शहर की सडक़ों के नवीनीकरण की बात कही गई थी, मगर मौसम की खराबी के चलते कार्य में थोड़ी देरी जरुर हुई है, मगर काम बंद नहीं हुआ है तथा न ही रोका गया है।

Advertisements

-जल्द पूरा होगा शहर की सडक़ों का निर्माण और नालों की सफाई का काम, काम की गुणवत्ता पर होगी नजऱ

निरंतर कार्य चल रहा है और जल्द ही सभी सडक़ों का कार्य पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर निवासी कैबिनेट मंत्री अरोड़ा द्वारा करवाए विकास कार्यों को युगों तक याद रखेंगे तथा यह भी याद करेंगे कि उनके द्वारा बनवाई गई सडक़ें गुणवत्ता पर खरी उतरी हैं। इससे पहले भाजपा द्वारा बनवाई गई सडक़ें तो एकाध बारिश के बाद ही अपनी असलीयत बयां कर देती थीं, जिसके बारे में सभी जानते ही हैं। मगर इस बार ऐसा नहीं होगा। क्योंकि, श्री अरोड़ा खुद एक-एक विकास कार्य पर नजऱ बनाए हुए हैं और अधिकारियों से कार्यों की समीक्षा करके जायजा लेते हैं। श्री मरवाहा ने कहा कि श्री अरोड़ा के प्रयासों से संत नगरी की गरिमा लौट रही है तथा यहां पर जो कार्य पिछले लंबे समय से लंबित पड़े थे, जिनके शुरु होने से शहर निवासियों ने राहत की सांस ली है। श्री मरवाहा ने कहा कि आज से पहले इतने बड़े स्तर पर कभी भी विकास कार्य नहीं हुए तथा न ही किसी पार्टी व नेता ने कार्यों के प्रति इतनी गंभीरता दिखाई है। उन्होंने शहर निवासियों से अपील की कि वे किसी के बहकावे में न आएं तथा पूरी तरह से आश्वस्त रहें कि बरसात से पहले-पहले शहर की सभी सडक़ों तथा नालों की सफाई का काम पूर्ण कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here