ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए इंडियन बैंक की सेवाएं सराहनीय:संजीव अरोड़ा

bank-atmहोशियारपुर। नोटबंदी के कारण नोट बदलवाने और बैंकों व ए.टी.एम. से कैश लेने में भले ही लोगों थोड़ी दिक्कत पेश आ रही हो, परन्तु कुछ बैंक ऐसे भी हैं जो अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत हैं। आर्य समाज रोड पर स्थित इंडियन बैंक की तरफ से जहां बैंक में आने वाले ग्राहकों को बढिय़ा सेवाएं दी जा रही हैं वहीं बैंक द्वारा लगाए गए ए.टी.एम. में भी कैश उपलब्ध होने से लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा। उक्त जानकारी भारत विकास परिषद के प्रांतीय कनवीनर एवं प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा ने शहर के अलग-अलग बैंकों द्वारा स्थापित किए गए ए.टी.एमों. का दौरा करने उपरांत इंडियन बैंक के ए.टी.एम. से आसानी से पैसे मिलने उपरांत दी। उन्होंने कहा कि आर्य समाज रोड स्थित ए.टी.एम. में जहां लाइन कम मिलती है वहीं मशीन में उपयुक्त कैश होने के कारण लोगों को खाली हाथ नहीं लौटना पड़ता। इसके अलावा बैंक में कैश होने पर भी कैश आसानी से मिल जाता है। जिसके चलते बैंक प्रबंधक व स्टाफ सदस्य बधाई के पात्र हैं। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे कुछ दिन बैंक प्रबंधकों और सरकार का साथ दें ताकि व्यवस्था सुचारु हो सके। इस मौके पर भाविप के प्रधान जगमीत सिंह सेठी, राजिंदर मोदगिल, लायन राजेश बांसल, परवीन सैनी, ईश्वर बांसल इत्यादि ने भी बैंक की सेवाओं की सराहना की।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here