एक नहीं दो घरों को महकाती हैं बेटियां : संजीव अरोड़ा

bvp-29-11-16
-जरुरतमंद परिवार की कन्या के विवाह पर सहायता सामग्री भेंट की – होशियारपुर। बेटियां एक नहीं दो घरों की रौनक होती हैं और वे दो बगिया को महकाती हैं। बेटियां न तो परिवार और न ही समाज पर बोझ हैं। यह तो हमारी जिम्मेदारी हैं तथा इनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हम सभी को प्रयास करने चाहिए। उक्त बात भारत विकास परिषद के प्रांतीय कनवीनर एवं प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा ने परिषद की तरफ से एक जरुरतमंद परिवार की कन्या के विवाह पर जरुरत का सामान भेंट करते हुए कही। संजीव अरोड़ा ने बताया कि परिषद के वरिष्ठ सदस्य आज्ञापाल सिंह साहनी से जरुरतमंद परिवार ने संपर्क किया था तथा आज्ञापाल सिंह साहनी द्वारा परिषद के साथ परामर्श किए जाने उपरांत सभी ने सहयोग देकर जरुरी सामान कन्या के विवाह पर भेंट किया है। परिषद के प्रधान जगमीत सिंह सेठी ने बताया कि परिषद का प्रत्येक सदस्य 24 घंटे मानवता की सेवा को पूरी तरह से समर्पित है तथा इसी के चलते कोई भी सदस्य सेवा का कोई भी मौका नहीं छोड़ता। उन्होंने कहा कि सेवा कार्यों में प्रत्येक सदस्य का योगदान सराहनीय है, जिसके चलते सेवा कार्य सफलतापूर्ण संपन्न हो रहे हैं। इस मौके पर महामंत्री राजिंदर मोदगिल, तिलक राज शर्मा, आज्ञापाल सिंह साहनी, दविंदर अरोड़ा, ज्वाय खुराना, आशीष गोयल, राजीव मनचंदा, एच.के. नकड़ा इत्यादि मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here