‘कैप्टन ने सौं चुक्की, हर घर इक नौकरी’ से हर घर में आएगी खुशहाली: विधायर अरोड़ा

arora-card
-विधायक अरोड़ा ने होशियारपुर में ‘हर घर से एक कैप्टन’ मुहिम के तहत युवाओं के कार्ड बनाने किए शुरु – होशियारपुर। कैप्टन अमरेन्द्र सिंह द्वारा प्रदेश के हर घर को खुशहाली की राह पर लाने के लिए घोषित की गई योजना ‘कैप्टन ने सौं चुक्की, हर घर इक नौकरी’ एवं ‘हर घर से एक कैप्टन’ से नई क्रांति का आगाज होगा और इस योजना के तहत प्रदेश के हर घर के एक सदस्य को सरकार आने पर 100 दिनों के भीतर रोजगार मुहैया करवाया जाएगा। कैप्टन अमरेन्द्र सिंह द्वारा घोषित की गई इस योजना पर काम करना शुरु हो गया है तथा प्रदेश के 18 से 35 साल तक के युवाओं के कार्ड बनाए जा रहे हैं, जिन्हें सरकार आने पर रोजगार मुहैया करवाया जाएगा। इतना ही नहीं रोजगार मिलने तक कांग्रेस द्वारा सत्ता में आने पर 2500 रुपये प्रति माह के हिसाब से दिए जाएंगे ताकि घर का खर्च चलाया जा सके।

Advertisements

उक्त जानकारी विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा ने होशियारपुर में योजना के तहत युवाओं के फार्म भरने दौरान दी। विधायक अरोड़ा ने बताया कि कांग्रेस द्वारा यह योजना 36 माह के लिए बनाई गई है तथा सरकार आने पर इस तय समय के भीतर हर घर के एक सदस्य को रोजगार प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश के पढ़ेलिखे युवाओं को कही मार्ग देने और उनके उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने अपनी दूरदर्शी सोच का परिणाम देते हुए ही हर घर को खुशहाल बनाने की पहल के तहत इस योजना का आगाज किया है। जिसे सरकार आने पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे 18 से 35 साल के अपने बच्चों के योजना के तहत अपने कार्ड बनवाएं ताकि प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने पर रोजगार मुहैया करवाया जा सके। विधायक अरोड़ा ने कहा कि कैप्टन द्वारा शुरु की गई इस योजना के प्रति लोगों में काफी उत्साह पाया जा रहा है तथा इसके लागू होने से प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या से मुक्ति मिलेगी। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष एडवोकेट राकेश मरवाहा, विदानसबा यूथ अध्यक्ष नवप्रीत रैहल, कमल भट्टी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here