सकल जगत का कल्याण करने वाली है श्री राम कथा: साध्वी समीक्षा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्रीराम चरित मानस प्रचार मंडल की ओर से अनंत श्री विभूषित महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी प्रकाशानंद जी महाराज की अध्यक्षता में श्री राम नवमी महोत्सव के पावन अवसर पर श्री राम कथा आरंभ करते हुए श्री राम भवन के सुंदर प्रांगण में प्रयागराज से पधारी साध्वी अमृतानंदमयी मानस समीक्षा जी ने कहा कि सकल जगत का कल्याण करने वाली है श्री राम कथा, श्री राम कथा ही जीवन की व्यथा को मिटाने वाली हैै। भगवान शंकर ने वर्षों पहले मानस को रचकर अपने पटल पर स्थापित कर लिया था। सुअवसर पाकर मां पार्वती जी को भगवान शंकर जी ने राम कथा सुनाई।

Advertisements

ये शुभ अवसर भगवान शिव के विवाह के पश्चात जब मां पार्वती जी को पत्नी के रुम में लेकर कैलाश पर पधारे तो प्रथम बातचीत में सकल लोक के कल्याणार्थ श्री राम कथा को सुनने की लालसा पाकर मां पार्वती जी ने भगवान शंकर जी से कथा सुनाने की प्रार्थना की। यही वो सुअवसर था जब भगवान शंकर जी ने मां पार्वती जी को कथा सुनाई। रच महेश निज मानस राखा, पामो सु समय शिवासन भारस, इससे पूर्व राम कथा की मुख्य यजमान सुश्री सरिता शर्मा सुपुत्री भगत मुंशी राम जी द्वारा कलश पूजा, ध्वज पूजन करके राम कथा प्रारंभ की गई।

इस अवसर पर मंडल के चेयरमैन जगदीश पटियाल, रविंदर शर्मा, जोगिंदर पाल कश्यप, सुरिंदर ओहरी, रमन वर्मा, मास्टर निहाल चंद, जे.के. शर्मा, एस.पी. गौतम, तिलक राज वर्मा, मोहिंदर पाल गुप्ता, वरिंदर चोपड़ा, शांति स्वरुप, रमन खन्ना, अश्विनी चोपड़ा, राजेश तनेजा, अनिरुद्ध शर्मा, सुरजीत सैनी, मदन लाल, नरोत्तम शर्मा, राधे श्याम जग्गी, राम कृष्ण, हरीश खन्ना, डा. जलाली, रोहताश शर्मा, पंडित श्रीराम शास्त्री, सुनील प्रिय, राजीव सोनी, डा. सैलेश, संदीप शर्मा, अश्विनी शर्मा आदि सदस्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here