ग्रीन एंड संस्था ने गुरुद्वारा पुलपुख्ता साहिब में बांटे आम के 1500 पौधे

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। ग्रीन एंड संस्था की ओर से खालसा सृजना दिवस के मौके पर गुरुद्वारा पुलपुख्ता साहिब में संगत को प्रसाद के रूप में आम के 1500 पौधे बांटे गए। बाबा जगतार सिंह तरनतारन वालों के दिशा निर्देशों अधीन संस्था के सेवादार जतिंदरपाल सिंह कंग, हरमीत औलख के नेतृत्व में हुए इस समागम दौरान हैड ग्रंथी भाई जगदीप सिंह व बाबा सुक्खा सिंह ने संगत में पौधे वितरित किए।

Advertisements

इस दौरान भाई जगदीप सिंह ने कहा कि अधिक से अधिक पौधे लगा कर उनकी परवरिश करनी चाहिए। इस दौरान सेवादार जतिंदरपाल सिंह जे.पी ने कहा कि संस्था नगर टांडा के आसपास गाँवों में प्रवासी भारतीयों की सहायता से मिशन ग्रीन के तहत हज़ारों पौधे लगवाने के साथ-साथ उनकी देखभाल भी कर रही है। इस अवसर पर मोंटी बैंस अवान, वरिंदर पुंज, शिंदा बैंस, जरनैल सिंह, सुनिंदरजीत सिंह तथा गुरसेवक सिंह इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here