शहर की विभिन्न गैस एजेंसियों को आग से बचाव की दी जानकारी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। फायर ब्रिगेड होशियारपुर की तरफ से मनाए जा रहे फायर सेफ्टी सप्ताह के तहत शहर के विभिन्न गैस एजेंसियों में सैमीनार लगाकर स्टाफ व अन्य लोगों को आग से बचाव व इसकी रोकथाम संबंधी जानकारी दी। इस मौके पर स्टेशन फायर अफसर सादिक मसीह ने स्टाफ व उपस्थित लोगों को आग से बचाव एवं इसकी रोकथाम में अपनाई जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया।

Advertisements

उन्होंने कहा कि आग लगने की स्थिति में हमारी थोड़ी से सावधानी बड़े नुकसान को कम कर सकती है। इस दौरान फायर ब्रिगेड कार्यालय से अधिकारियों व स्टाफ ने चौहान गैस सर्विस, सुरजीत गैस सर्विस, गणपति गैस सर्विस, प्रेम सागर होशियारपुर गैस सर्विस के स्टाफ व वहां मौजूद उपभोक्ताओं को जानकारी दी। इस दौरान सब फायर आफिसर जसवंत सिंह, ओमकार सिंह, पवन कुमार आजाद, हरदीप सिंह ने भी संबोधित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here