माँ विमलाम्बा जी मूर्ती प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव व शतचण्डी महायज्ञ 9 मई से

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: जतिंदर प्रिंस। विम्लाम्बा शक्ति संस्थान हर्दोखानपुर, होशियारपुर में पीठ परिषद, अदित्यावाहिनी एवं अन्नाद्वाहिनी की एक बैठक परमपूजनीय जगदगुरू शंकराचार्य पूरी पीठाधीश्वर स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज जी के आगमन के सम्बन्ध में हुई। जिसमें गुरु जी के होशियारपुर आगमन के कार्यकर्मो एवं मूर्ति स्थापना के विषय में विस्तार से चर्चा हुई। जिसमे अदित्यावाहिनी के सचिव निपुण शर्मा ने बताया कि गुरु जी का 8 मई 2019 को होशियारपुर पहुंचने पर सायं 6.30 बजे विम्लाम्बा शक्ति संस्थान में भव्य स्वागत किया जायेगा।

Advertisements

परम पूजनीय जगदगुरु शंकराचार्य पूरी पीठाधीश्वर श्री गुरूदेव महाभाग जी के पावन सानिध्य में माँ विमलाम्बा जी का प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम 9 मई से 15 मई 2019 को होना निश्चित है। जिसमें श्री विमलाम्बा-प्राणपतिष्ठा-महोत्सव एवं शतचण्डी महायज्ञ 9 मई से लेकर 15 मई तक पण्डित श्री झममन शास्त्री जी के आचार्यत्व में सनातन-शास्त्रसम्मत विधि से होना निश्चित है। इस उपलक्ष्य में 9 मई को शोभा यात्रा सायं 4 बजे एस.डी.स्कूल से निकाली जाएगी। जो सनातन धर्म स्कूल से आरम्भ हो कर शहर के विभिन्न बाज़ारों से होते हुए शक्ति मन्दिर में सम्पन होगी। जिसमें साथियों सहित पहुंच कर पुण्य के भागी बने।

इस मौके पर श्री रमेश भारद्वाज, जे.के.पासी, संदीप शर्मा, तिलकराज चोहान, गौरव ऐरी, संदीप नागोरी, बिन्दुसार शुक्ला, सतीश खन्ना, सुभाष कालिया, अश्वनी गुप्ता, बलदेव गोड़, अजय कुमार मदन मोहन शर्मा, संध्या पस्सी, सीमा शर्मा, अमिताब शर्मा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here