नशा व्यक्ति के पूरे परिवार डालता है असर:रुचि चौहान


-हिमालयन पाउंडेशन ने लगाया हैल्थ कैंप-
होशियारपुर (The Stellar News )। हिमालयन फाउंडेशन की तरफ से पंजाब स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के निर्देशों पर हैल्थ कैंप आयोजित किया गया। इस मौके पर डा. मंजू शर्मा ने करीब 45 युवाओं की जांच कर उन्हें दवाईयां दी। इस मौके पर फाउंडेशन की प्रोजैक्ट मैनेजर रुचि चौहान ने बताया कि एड्स कंट्रोल सोसायटी के निर्देशों पर फाउंडेशन द्वारा समय-समय पर जागरुकता सैमीनार एवं कैंप लगाकर नशे के आदि हो चुके युवाओं व अन्य लोगों को नशों के दुष्प्रभावों के प्रति सुचेत किया जाता है वहीं उन्हें दवाई भी दी जाती है। इस दौरान उन्होंने कैंप में चैकअप के लिए पहुंचे युवाओं को एच.आई.वी. एड्स, एस.टी.आई. और ओ.एस.टी. संबंधी विस्तृत जानकारी दी। रुचि चौहान ने कहा कि नशा जहां व्यक्ति के अपने जीवन को नष्ट करता है वहीं उसके परिवार पर भी विपरीत असर डालता है। जिससे उसकी पूरी जिंदगी नर्क बन जाती है। उन्होंने युवाओं को नशा छोडऩे, इससे दूर रहने और अपने साथियों को भी नशा न करने की प्रेरणा करने का आह्वान किया। इस मौके पर काउंसलर रोहिणी गौतम ने भी युवाओं की काउंसलिंग की और उन्हें नशों के दुष्प्रभाकों संबंधी जागरुक किया। कैंप दौरान युवाओं ने फाउंडेशन के अधिकारियों को नशों से दूर रहने का भरोसा दिया। इस मौके पर अन्य के अलावा ए.एन.एम. सीता, फील्ड वर्कर रविंदर व तीर्थ, अकाउंटैंट प्रिंयका इत्यादि भी मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here