अमरनाथ यात्रा की शुरूआत के साथ शुरू हुआ जय भोले शंकर संस्था का वार्षिक लंगर

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। श्री अमरनाथ यात्रा दौरान यात्रियों के लिए लंगर की सेवा करने वाली संस्था जय भोले शंकर सेवा समिति टांडा उड़मुड़ की ओर से हर-हर महादेव के जयकारों के बीच वार्षिक लंगर की शुरुआत की गई। इस दौरान समूह सेवादारों ने पंडित रामजी के नेतृत्व में हवन यज्ञ किया गया।

Advertisements

इस दौरान प्रबंधक सेवादारों इंदरजीत सिंह मुल्तानी, हरिकृष्ण सैनी, सोनू खुल्लर, सुखदेव भारदवाज ने बताया कि श्री अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए हाईवे पर नगर निवासियों के सहयोग से फोकल प्वाइंट पर लगने वाले इस वार्षिक लंगर की समाप्ती अमरनाथ यात्रा की समाप्ती के साथ ही होगी।

इस दौरान एसएमओ टांडा डा. केवल सिंह, अशोक वर्मा, सुखदेव भारद्वाज, राजेश लाडी, डा.कुलवंत बसी, रशपाल राणा, मोनू महिंद्रू, विशाल कपूर, लाडी कपूर, लक्की तुल्ली, गिन्नी अरोड़ा, हरीश भारद्वाज, बलजीत राय चौहान, विक्रांत राणा, ओमप्रकाश महिंद्रू, प्रमोद शर्मा, रवी भोला, विशाल, सोनू साईं, विक्की, रमनजीत इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here