श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में मा. गुरप्रीत ने किया रक्तदान


होशियारपुर (The Stellar News)। भारत विकास परिषद की तरफ से जहां समय-समय पर समाज सेवी प्रकल्प चलाकर जरुरतमंद लोगों की हर संभव मदद की जाती है वहीं महत्वपूर्ण दिनों व पर्वों पर भी परिषद द्वारा कुछ ऐसे प्रकल्प चलाए जाते हैं जो समाज के समस्त वर्गों के लिए प्रेरणास्रोत हों। इसी कड़ी के तहत परिषद के सदस्य मास्टर गुरप्रीत सिंह ने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में रक्तदान करके गुरु जी के सेवा के संदेश पर खरा उतरने का प्रयास किया। इस मौके पर परिषद के प्रदेश कनवीनर एवं प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा एवं प्रधान जगमीत सिंह सेठी विशेष तौर से उपस्थित हुए।
इस मौके पर मास्टर गुरप्रीत सिंह की पहल की सराहना करते हुए संजीव अरोड़ा ने कहा कि सरबंसदानी श्री गुरु गोबिंद सिंह जी हम सभी के आदर्श और असीम आस्था का केन्द्र हैं। गुरु जी ने समाज व देश के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया और हमारा यह फर्ज बनता है कि हम उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए मानवता की सेवा को अपना जीवन समर्पित करें। उन्होंने कहा कि गुरु जी योद्धा होने के साथ-साथ महान कवि व दार्शिनक भी थे, जिन्होंने हमें जीवन यापन, धर्म पर निष्ठावान रहना और प्रेमपूर्वक समाज व देश हित में कार्य करना सिखाया। इस अवसर पर प्रधान जगमीत सिंह सेठी ने मास्टर गुरप्रीत सिंह द्वारा रक्तदान किए जाने की सराहना करते हुए इसे प्रेरणास्रोत कदम बताया। उन्होंने बताया कि परिषद का हर सदस्य महान पर्वों पर ऐसे कदम उठाकर समाज में नए संदेश देते हैं ताकि ऐसे प्रकल्पों से शिक्षा लेकर हर कोई अपने जीवन में समाज सेवी कार्यों के साथ जुड़ सके। इस अवसर पर परिषद की तरफ से मास्टर गुरप्रीत सिंह को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर अन्य के अलावा आज्ञापाल सिंह साहनी, तिलक राज शर्मा, तरसेम मोदगिल, कुलवंत सिंह पसरीचा, गुरदीप सिंह सचदेवा, राज कुमार मलिक, परवीन पब्बी, मनोज ओहरी, दविंदर अरोड़ा, एच.के. नकड़ा व अन्य मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here