पी.एम.आर.ए. ने आशीष के निधन पर दुख जताया, सुसाइड नोट के आधार पर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। अमृतसर में एम.आर. आशीष पुरोहित पर कंपनी की तरफ से टारगेट पूरा करने के बढ़ते दवाब के कारण उसने आत्महत्या जैसा जो कदम उठाया है उसके लिए कंपनी पूरी तरह से जिम्मेदार है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए। इस दुख की घड़ी में पी.एम.आर.ए. यूनियन होशियारपुर पूरी तरह से आशीष के परिवार के साथ खड़ी है। यह बात होशियारपुर के अध्यक्ष गिरीश ओहरी, संयुक्त सचिव अजय मेहता तथा अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कही।

Advertisements

उन्होंने कहा कि प्राइवेट कंपनियों की तरफ से टारगेट पूरा करने को लेकर अकसर ही इम्पलाइज़ पर दवाब बढ़ाया जाता है तथा ऐसे में कई बार कर्मी ऐसे कदम उठाने को मजबूर हो जाता है। जिसके लिए कंपनियों का इस प्रकार का व्यवहार जिम्मेदार है तथा यूनियन द्वारा समय-समय पर इसके खिलाफ आवाज भी उठाई जाती है। उन्होंने आशीष के परिवार के प्रति सांत्वना प्रकट करते हुए कहा कि पुलिस को आशीष के सुसाइड नोट के आधार पर उसकी मौत के जिम्मेदारों पर कार्यवाही करनी चाहिए। इस मौके पर मानव कपूर, गुरनीत सिंह, मुनीष दुग्गल, अजीत सैनी, जगदीप सिंह मठारु आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here