वन व जंगली जीव सुरक्षा विभाग ने ब्यास दरिया में छोड़ी एक लाख मछली की पूंग

टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। वन तथा जंगली जीव सुरक्षा विभाग होशियारपुर मंडल टांडा की ओर से आज ब्यास दरिया में मछली के री स्टॉक के लिए मछली की एक लाख की पूंग छोड़ी गई। डीएफओ वाइल्ड लाइफ गुरशरण सिंह सैनी के दिशा निर्देशों अधीन विभाग की टीम रेंज अफ़सर राजिंदर कुमार, ब्लाक अफसर हरजिंदर सिंह, नवजोत कौर इंचार्ज तलवाड़ा बीट रविशेर सिंह व टांडा बीट विवेक कुमार ने रड़ा मंड में ब्यास दरिया में यह पूंग छोड़ी गई।

Advertisements

इस दौरान डी.एफ.ओ. गुरशरण सिंह ने बताया कि पिछले एक साल से मिल की ओर से ब्यास दरिया के पानी को विषैला करने के कारण ही हुए मछलियों के नुक्सान की पूर्ती के लिए पिछले साल से सरकार की हिदायतों अनुसार विभाग ने मछलियों के लिए री स्टॉक के लिए पांच लाख की पूंग दरिया में छोड़ी थी तथा इस साल भी पांच लाख पूंग छोड़ी जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here