विधायक गिलजियां के मोबाइल अस्पताल ने टांडा के विभिन्न वार्डों में लगाया कैंप

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। विधायक संगत सिंह गिलजीआं के परिवार की ओर से शुरू किए गए मोबाइल हस्पताल ने टांडा के विभिन्न वार्डों में नि:शुल्क मैडिकल सुविधाएं देने के लिए कैंप लगाए। बीते दिन टांडा में बोहड़ वाला चौंक में प्रधान नगर कौंसल हरी कृष्ण सैनी, पार्षद राजेश लाडी के नेतृत्व में लगाए गए कैंप दौरान 270 मरीज़ों का निरिक्षण किया गया। आज वार्ड उड़मुड़ के गड़ी मोहल्ला उड़मुड़ में नगर कौंसल उपप्रधान गुरसेवक मार्शल तथा पार्षद राकेश बिट्टू के नेतृत्व में लगाए गए कैंप में मोबाइल अस्पताल की टीम में डा. बलविंदर सिंह, डा. दीक्षा, मनजिंदरपाल सिंह, तीर्थ सिंह, काजल, ऊषा रानी, गुरमीत सिंह की टीम ने सेवाएं देते हुए मरीज़ों का निरीक्षण कर मैडीकल टैस्ट तथा दवाईया भी दी।

Advertisements

इस दौरान कैंप का निरिक्षण करते हुए विधायक संगत सिंह गिलजियां ने कहा कि टांडा उड़मुड़ तथा गढ़दीवाला नगरों के साथ साथ हल्का उड़मुड़ के खासकर कंडी इलाके में स्वास्थ्य सहूलत देने के लिए सख्त मेहनत की जाएगी। इस दौरान जोगिन्दर सिंह गिलजियां, देसराज डोगरा, रविंदरपाल सिंह गोरा, सुमन खोसला, दीपक, दलजीत सिंह, कृष्ण बिट्टू, मनदीप सिंह बब्बु, सोनू खुल्लर, लवली गिलजियां, इंदरजीत मुल्तानी, बलविंदर भंडारी गढ़ी मुहल्ला ,प्रधान जीतपाल, प्रधान देवराज, जुरगराज मोहन, डिम्पी, बलजिंदर कौर मार्शल, सेठराम सेठी, ठेकेदार परमिंदर सिंह, अशोक वर्मा, गिन्नी व अन्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here