मोबाइल अस्पताल की टीम ने विभिन्न गांवों में लगाया निशुल्क चिकित्सा कैंप, 670 मरीजों की जांच

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। मुख्यमंत्री पंजाब के राजनैतिक सलाहकार विधायक संगत सिंह गिलजियां के परिवार की ओर से शुरू किए गए मोबाइल अस्पताल की टीम द्वारा ब्लाक टांडा के अलग-अलग गांवों तथा टांडा के वार्ड 5 व 6में नि:शुल्क सेहत जांच कैंप लगाए। टीम द्वारा हेग्मा, बडाला पुख्ता, धामियां, बाबक, मुरादपुर नरियाल, नैनवाल वैद तथा वाल्मीक मुहल्ला टांडा नज़दीक कैंप लगा कर अपनी सेवाएं दी। मोबाइल हस्पताल टीम की ओर से इस दौरान 670 लोगों की सेहत जांच की गई।

Advertisements

इस दौरान वार्ड नंबर टांडा में लगाए गए मोबाइल हस्पताल कैंप का उदघाटन मुख्यमंत्री पंजाब के राजनैतिक सलाहकार विधायक संगत सिंह गिलजियां ने किया। इस दौरान डा. बलविंदर सिंह, डा.जसवीर सिंह, डा. अक्षय संदल, रजनीत सिंह, उषा रानी, काजल शर्मा, तीरथ सिंह की टीम ने सेवाएं देते हुए लोगों की सेहत की जांच करते हुए ज़रूरतमंद मरीज़ों को नि:शुल्क दवाईयां भी दी।

इस दौरान अलग-अलग तरह के मैडिकल टेस्ट भी नि:शुल्क किए गए। इस मौके जोगिन्दर सिंह गिलजियां, नगर कौंसल प्रधान हरीकृष्ण सैनी, किशन बिट्टू, राजेश लाडी, अजीत सिंह, हरमेश सिंह, हरभजन सिंह, अनिल पिंका, अजय, गगनदीप, पप्पू, गौरव, रोहित, रोहन, कुलदीप सिंह, गिन्नी अरोड़ा, अविनाश, विशाल, अमन, सुनन्द कुमार, तरसेम लाल इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here