रेस्ट हाउस की तरफ चौराहे पर पुलिस नाका लगाना बंद करे: वर्मा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा द्वारा सिविल लाइन क्षेत्र में अपना निजी निवास बनाने के पश्चात अलग-अलग राजनीतिक,समाजिक और सरकारी मुलाजिम यूनियनों द्वारा अपनी अपनी मांगों को लेकर और पंजाब सरकार के जन विरोधी फैंसलो संबंधी मंत्री के घर के किये जाने वाले घेराव को रोकने के लिए पुलिस द्वारा क्षेत्र की नाकाबंदी करने के खिलाफ डाकघर के सामने वाली मार्किट के दुकानदारों ने नाकों का कड़ा विरोध किया है। इस अवसर पर मार्केट के प्रधान भारत भूषण वर्मा ने कहा कि पुलिस द्वारा नाके लगाए जाने के कारण हमारी मार्केट के कामकाज पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। क्योंकि आए दिन मंत्री जी की कोठी का घेराव करने के लिए कोई ना कोई राजनीतिक पार्टी, समाजिक संगठन  या सरकारी मुलाजिम यूनियने आती रहती हैं, जिस कारण पुलिस पूरे इलाके को सील कर देती है।

Advertisements

हमारी जिला प्रशासन से मांग है कि रेस्ट हाउस की तरफ से डाकघर को आने वाले रोड़ को किसी भी सूरत में ब्लॉक न किया जाये। क्योंकि इस से दुकानदारों का नुकसान होता है। हमारी सभी यूनियनों, संगठनों व राजनीतिक पार्टियों से भी अपील है कि वह मंत्री की कोठी का घेराव करने के लिए रेस्ट हाउस वाले रास्ते का इस्तेमाल न करें। वह प्रशासन को आश्वस्त करायें कि वह इस ओर से मंत्री की कोठी की तरफ नहीं जाएंगे तांकि मार्किट का नुकसान न हो। वह पुलिस लाइन की तरफ से या थाना सदर ओर से मंत्री की कोठी घेरने के लिए जायें। उन्होंने कहा कि यदि यह सिलसिला ना रुका तो मार्केट कमेटी को संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ेगा। इस अवसर पर डॉ निशी, विनोद धीर, विजय कुमार सुरेंद्र पाल, सुरेंद्र शारदा, राजेश वर्मा, सतीश कुमार, गोविंद चड्डा, राकेश शारदा, रजनीश दत्ता, सुनील दत्त बग्गा, सतीश सैनी सोनू, प्रवीण अरोड़ा, कमल कृष्ण, अमृत लाल, मनदीप संधू, राम प्रकाश बहादर, अशोक कुमार तिल्ला व राकेश दत्ता नाके का विरोध किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here