मठारु ने चुनाव आयोग से की विचाराधीन कैदियों के मतदान की प्रक्रिया को अमल में लाने की अपील

होशियारपुर (The Stellar News)। जिला केन्द्रीय जेल के नॉन आफिशियल विजीटर हरजीत सिंह मठारु ने कैदियों के मतदान संबंधी अधिकार विषय पर जिला जेल सुपरिटेंडैंट दलबीर सिंह के साथ बैठक करके इस पर चर्चा की। इस मौके पर हरजीत सिंह मठारु ने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन यकीनी बनाने और भारतीय संविधान के मुताबिक हरेक बालिक को मिले मतदान के अधिकार का प्रयोग सभी करें यह सुनिश्चित करना हम सभी का फर्ज है।(The Stellar News) उन्होंने बताया कि विचाराधीन मुलाजिमों को मतदान का अधिकार है तथा जिला जेल व अन्य जेलों में बंद विचाराधीन कैदियों के मतदान को सुनिश्चित करने के लिए प्रक्रिया को समय रहते अमल में लाना चाहिए ताकि विचाराधीन कैदी भी अपने इस अधिकार का प्रयोग कर सकें। (The Stellar News) इस दौरान जेल अधिकारियों ने उन्हें आश्वास्त किया कि वह यह मामला उच्चाधिकारियों के ध्यान में लाएंगे तथा उनके निर्देशानुसार कार्यवाही को अमल में लाएंगे। हरजीत सिंह मठारु ने बताया कि इस संबंधी उन्होंने ए.डी.सी. जसवीर सिंह के साथ भी बात की तथा विचाराधीन कैदियों को मतदान करवाने संबंधी बात की। जिस पर ए.डी.सी. ने भी इस संबंधी बनती कार्रवाई को अमल में लाने का आश्वासन दिया।(The Stellar News)

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here