मतदान लोकतंत्र में हमारी सबसे बड़ी शक्ति है:लायन प्रदीप गुप्ता

-संजीव अरोड़ा और प्रधान राजेश बांसल ने भी किया जागरुक-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। लायसं क्लब होशियारपुर प्रीत की तरफ से सरकारी स्कूल डगाणा में मतदान जागरुकता सैमीनार प्रधान लायन राजेश बांसल की अध्यक्षता में करवाया गया। इस मौके पर क्लब के चेयरमैन (रोड सेफ्टी) प्रदीप गुप्ता तथा संजीव अरोड़ा विशेष तौर से उपस्थित हुए। सैमीनार दौरान बच्चों को मतदान का महत्व समझाते हुए लायन प्रदीप गुप्ता ने कहा कि मतदान वह शक्ति है जिसके द्वारा हम अपने शासन के चलाने के लिए अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करते हैं। उन्होंने बच्चों को कहा कि वह अपने बड़ों को मतदान के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर संजीव अरोड़ा ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान हमारा एक ऐसा अधिकार है जिसके साथ हम सिस्टम को सुधारने तथा और बेहतर बनाने के लिए चोट कर सकते हैं। (द स्टैलर न्यूज़) उन्होंने कहा कि मतदान हमें हमारी सरकार चुनने का अधिकार है ताकि हमारे चुने हुए नुमाइंदे विधानसभा व लोकसभा में बैठकर देश व समाज की तरक्की के लिए योजनाएं बनाकर लागू कर सकें। इसलिए मतदान वाले दिन हरेक को अपने इस अधिकार का प्रयोग करने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने बड़े बूढ़ों, युवाओं तथा खासकर नए वोटरों से अपील की कि वह मतदान करने के लिए खुद भी आगे आएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें ताकि लोकतंत्र के सबसे बड़े यज्ञ में हम सभी की भागीदारी हो सके। (द स्टैलर न्यूज़)
(द स्टैलर न्यूज़) सैमीनार दौरान मेहमानों और स्कूल प्रबंधकों व स्टाफ का स्वागत करते हुए प्रधान राजेश बांसल ने कहा कि मतदान हमें बहुत ही सोच समझ कर करना चाहिए तथा एक ऐसे उम्मीदवार का चयन करना चाहिए जो ईमानदार और स्वच्छ छवि का मालिक हो। इसके साथ ही हमें उसकी नीतियां, आदर्श व सिद्धांतों पर भी नजर दौड़ानी चाहिए। इस अवसर पर एस.के. गोयल, डी.पी. सोनी, राजिंर बांसल, कुलविंदर सचदेवा, नीरज सिंगला, कुलवंत सचदेवा, मुकुल, राज कुमार मलिक, कैलाश चंद्र के आलावा स्कूल की तरफ से रीटा रानी व रविंदर कुमार मौजूद थे। (द स्टैलर न्यूज़)

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here