नायब तहसीलदार ने किया जिला विजेता टांडा की बास्केटबाल टीम का सम्मान

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल स्कूल टांडा में आयोजित हुए समागम दौरान नायब तहसीलदार ओंकार सिंह ने टांडा यूनाइटेड स्पोट्र्स क्लब की जिला विजेता बास्केटबाल टीम को सम्मानित किया। क्लब प्रधान गुरसेवक मार्शल और वरिंदर पुंज के नेतृत्व में आयोजित समागम दौरान मुख्य मेहमान तहसीलदार ओंकार सिंह को क्लब की उपलब्धिओं के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान प्रधान मार्शल ने बताया कि क्लब की ओर से टांडा में बास्केटबाल क्लब की ओर से टांडा में बास्केटबाल तथा फुटबाल की खेल तथा खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित लिए प्रवासी पंजाबी खेल प्रमोटर भगत सिंह, बहादर सिंह, राकेश पाबला की सहायता के साथ प्रयत्न किए जा रहे हैं। इसके लिए क्लब ने सरकारी स्कूल टांडा में बास्केटबाल मैदान तैयार करवाया है।

Advertisements

जिसमें कोच ब्रिज मोहन शर्मा जूनियर तथा सीनियर वर्ग के पचास के करीब खिलाड़ी ट्रेनिंग हासिल कर रहे हैं। इस मौके मुख्य मेहमान ओंकार सिंह ने पिछले दिनों पुरहीरां होशियारपुर में जिला स्तरीय बास्केटबाल मुकाबले में विजेता रही टांडा यूनाइटेड स्पोट्र्स क्लब की अंडर 19 तथा ओपन की टीमों को सम्मानित करते हुए क्लब की ओर से खेलों के प्रसार के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए खिलाडिय़ों को खेलों में सख्त मेहनत करते हुए अपने माता पिता तथा देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरणा दी।

इस मौके मनीपाल सिंह, मनदीप सिंह मोनू, सुखवीर सिंह, अमनदीप सिंह, हनी चलोत्रा, वरुण, वरिंदर पुंज, रघुजीत, धोनी, राजवीर सिंह, गुरजिंदर सिंह, जसप्रीत सिंह, मंटू बैंचा,जसपाल कंग, गुरदीप सिंह, जीवन, शुभम, दिवांशु, कुलवीर मार्शल, कुलजिंदर, बलजीत, जस्सी, हरप्रीत , जसविंदर इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here