हड्डियों व जोड़ों के चैकअप के नि:शुल्क कैंप में 153 लोगों ने करवाई जांच

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। समाज सेवी संस्था लायंस क्लब टांडा गौरव की ओर से आज शिमला पहाड़ी पार्क उड़मुड़ में हड्डियों तथा जोड़ों के चैकअप के लिए नि:शुल्क कैंप लगाया गया। क्लब प्रधान राजन बत्रा के नेतृत्व में आयोजित कैंप का उदघाटन पूर्व लायंस गवर्नर राजीव कुकरेजा और गुलशन अरोड़ा ने किया। कैंप दौरान गार्डीअन हस्पताल जालंधर के माहिर डाक्टर संजीव गोयल की टीम ने सेवाएं देते हुए 153 लोगों की जांच करते हुए उन्हें दवाईयां दी।

Advertisements

इस दौरान डाक्टरों की टीम ने हड्डीओं के रोगों से बचने के लिए जानकारी भी दी। कैंप दौरान बोन ड़ेनेस्टी टैस्ट , नर्व वीकनेस टैस्ट , फैट टैस्ट नि:शुल्क किए गए। इस दौरान प्रबंधकों ने डाक्तों की टीम को सम्मानित भी किया। इस दौरान डा. केवल सिंह, डा. रणजीत सिंह, प्रेम जैन, हनी के वैद, रोहित टंडन, सचिन पुरी, गुलशन अरोड़ा, करनैल सिंह मालवा, बलराज सिंह, जगदीप मान, हेमंत मेनराये , गोल्डी कपिला, डा. लवप्रीत सिंह पाबला, जसदेव सिंह, अवतार सिंह सैनी, एडवोकेट हरदीप सिंह, दिनेश संगर, तरन सैनी, बलविंदर खुराना, डा. उपासक भगत, अक्षिता कुकरेजा, अंजू बतरा,दलजीत सोढी, योगेश शर्मा, संतोष गिरी, डा. आंचल, इंदरजीत कौर, तरसेम तथा अमनिंदर इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here