स्वास्थ्य विभाग व नगर कौंसिल की टीम ने सरकारी विभाग के कार्यालयों में कूलरों व पानी की टंकियों की चैकिंग की

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों अधीन डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया से बचाव के लिए शुरू की गई जागरूकता मुहिम के तहत आज स्वास्थ्य विभाग तथा नगर कौंसिल उड़मुड़ टांडा की टीम ने विभिन्न सरकारी विभाग के दफ्तरों में कूलरों तथा पानी की टंकियों की चैकिंग की।

Advertisements

डेंगू का लार्वा चैक करने के लिए नगर कौंसिल के ई.ओ कमलजिंदर सिंह व एस.एम.ओ डा. केवल सिंह के नेतृत्व में टीम में शामिल हैल्थ सुपरवाईजऱ हैल्थ इंस्पैक्टर राजीव पाल सिंह, सेनेटरी इंस्पैक्टर बलदेव शर्मा, गुरजीत सिंह, विनोद कुमार की टीम ने सरकारी हस्पताल , कबाड़ी की दुकानें, जनतक स्थानों के साथ साथ अन्य सरकारी विभाग के दफ्तरों में चैकिंग करते हुए बताया कि हर शुक्रवार को ड्राई डे मनाते हुए कूलरों व टंकीओं की साफ़ सफाई की जाती है। इस दौरान मच्छर मारने की दवाई के छिडक़ाव को जारी रखने के साथ साथ लोगों में जागरूकता पैदा की जा रही है। उन्होंने बताया कि मच्छरों का लार्वा मिलने पर चलान भी काटे जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here