सरकारी अस्पताल टांडा में बच्चों के लिए रोटावायरस वैक्सीन की हुई शुरुआत

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। सिविल सर्जन होशियारपुर डा. जसवीर सिंह के दिशा निर्देशों अधीन सरकारी अस्पताल टांडा में बच्चों के लिए रोटावायरस वैक्सीन की शुरुआत की गई। सरकारी अस्पताल में इस वैक्सीन की शुरुआत करते एस.एम.ओ. डा. केवल सिंह ने बताया कि छोटे बच्चों के लगने वाले दस्त में से 40 फीसदी का कारण रोटावायरस होता है तथा पूरे देश में साल के अस्सी हज़ार के करीब बच्चों की मौत इसी वायरस के कारण लगने वाले दस्त की वजह से होती है। उन्होंने बताया कि बच्चों के इस से बचाव के लिए रोटावायरस वैक्सीन देने का प्रोग्राम 2016 दौरान यूनिवर्सल टीकाकरण प्रोग्राम में शामिल किया गया था।

Advertisements

उन्होंने बताया कि अब भी इसी मुहीम के तहत बाकी टीकाकरण के साथ साथ छे हफ्ते , दस हफ्ते तथा 14 हफ्ते की उम्र के बच्चों को रोटावायरस रोकने के लिए वैक्सीन की पांच पांच बूंदे पिलाई जाएंगी। जिनसे बच्चे को काफी राहत मिलेगी। इस दौरान डा. करमजीत सिंह, डा. के आर बाली, डा. जतिंदर सिंह गिल, डा. हरप्रीत सिंह, डा. बलजीत कौर, कुलविंदर कौर, शशी बाला, राजिंदर कौर, बलबीर कौर, तस्वीर कौर, हरदीप कौर, राज रानी, विनोद कुमार आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here