धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले गांव जाजा के 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। गांव जाजा के भीम मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के धार्मिक समागम में विघ्न डालने व धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले गांव के व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह मामला दलजीत सिंह पुत्र जतिंदर सिंह के ब्यान के आधार पर जसपाल सिंह पाली, इंद्रजीत सिंह, कुलजीत सिंह, भूपिंदर सिंह, जसविंदर सिंह व कुलवंत सिंह के खिलाफ दर्ज किया है। पुलिस को दिए अपने बयान में दलजीत सिंह ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन गांव की संगत व दिव्य ज्योति संस्थान नूरमहल के पैरोकार भीम मंदिर में भजन-कीर्तन कर रहे थे रात 11:30 बजे गांव वासी जसपाल सिंह पाली घटनास्थल पर आया व मंदिर कमेटी के प्रधान उसके पिता जितेंद्र सिंह को फोन पर कहने लगा कि आप किस से पूछकर यह प्रोग्राम कर रहे हो और बाहर से पैरोकार क्यों बुलाए गए हैं।

Advertisements

उसके पिता ने उसे कहा कि आपने अभी शराब पी रखी है कल सुबह बात करेंगे इतने में पाली व इंद्रजीत सिंह अपने रिश्तेदारों को लेकर मंदिर आए और उनके और भगवान श्री कृष्ण के बारे में गलत बोलने लगे। इस दौरान जब सेवादार हरजोत सिंह जनरेटर में तेल डालने लगा तो इंद्रजीत सिंह ने उसे चांटे मारे और तेल नहीं डालने दिया। संगत के इक्ट्ठे होने पर वह वहां से चले गए। अगले दिन 25 अगस्त को सुबह जब वह मंदिर की सफाई कर रहे थे तो उक्त मुलजिम कुछ अज्ञात लोगों के साथ मंदिर में आए और उसके व उसके पिता के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। जिसमें वह जख्मी हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here