गांव चक्क मल्ला में गलियों का जायजा लेने उपरांत डा. राज ने मैडीकल कैंप में मरीजों के साथ किया संपर्क

चब्बेवाल(द स्टैलर न्यूज़)। हल्का चब्बेवाल को विकास के रास्ते पर लेकर जाने और चब्बेवाल निवासियों को हर तरह की सहूलियत मुहैया करवाने के लिए विधायक डा. राज कुमार चब्बेवाल हमेशा कार्यशील रहते है। हल्का चब्बेवाल में हो रहे गलियों-सडक़ों के कार्य और जारी की जा रही ग्रांटों के साथ किए जा रहे विकास कार्य उनकी हल्के के लिए की जा रही मेहनत दर्शाती है। बीते दिनों डा. राज को चक्क मल्ल गांव में दौरा किया। जहां कि उनकी गैर सरकारी संस्था कोशिश द्वारा मिशन तंदरुस्त मुहिम में योगदान डालते हुए मैडिकल कैंप लगाया गया था।

Advertisements

डा. राज ने इस मैडिकल कैंप में शिरकत कर मरीजों को संबोधित किया और उनकी स्वास्थ्य संबंधी और अन्य समस्याओं का वेरवा लिया व उनको उचित सलाह देकर हल किया। इस मौके पर डा.राज ने गांव में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया और नई बलाक वाली गलियों का उदघाटन किया। डा. राज ने गांव निवासियों का धन्यवाद किया। डा. राज ने गांव निवासियों का धन्यवाद किया कि वह सभी उनके द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों में बढ़-चढक़र हिस्सा ले रहे है। इस मौके पर डा. राज ने गांव चक्क मल्ला और हल्के चब्बेवाल की सडक़ों-नालियों की नुहार बदलने की अपनी बचनबद्धता दोहराई। इस अवसर पर सरपंच जसपाल संधू, मास्टर राम लुभाया, बलवीर सिंह, समिति मैंबर राम लाल, जिला परिषद गगन चाणथू, महिंदर सिंह, एस.एम.ओ. डा. बलविंदर सिंह, रणजीत कौर, हरमिंदर सिंह लक्की, डा. पाल भी डा. राज कुमार के साथ मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here