टांडा में महाराज अग्रसेन जी की जयंती संबंधी हुआ विशेष समागम

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। महाराज अग्रसेन जी की जयंती के संबंध में विशेष समागम करवाया गया। खत्री सभा प्रधान अशोक कुमार बजाज के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने महाराजा अग्रसेन जी की जयंती मनाई। इस दौरान महाराज अग्रसेन जी की फोटो पर पुष्पमालाएं अर्पित की गई। इस मौके अशोक बजाज व् पदम् बेदी ने अपने संबोधन में कहा कि महाराजा अग्रसेन एक पौराणिक कर्मयोगी लोक नायक, समाजवाद के प्रणेता, युग पुरुष, तपस्वी, राम राज्य के समर्थक एवं महादानी थे।

Advertisements

इनका जन्म द्वापर युग के अंत व् कलयुग के प्रारम्भ में हुआ था। वे भगवान् श्रीकृष्ण जी के समकालीन थे। महाराज अग्रसेन जी का जन्म अश्वनि शुक्ल प्रतिपदा में हुआ जिसे अग्रसेन जयंती के रूप में मनाया जाता है। इस दौरान पदम् बेदी, कुलतार सिंह, राजन वर्मा, डा. विनोद कुमार, जतिंदर शर्मा, सुखदेव सिंह सुख, सुरिंदर लामा, सुखविंदर सिंह, सुरिंदर सिंह, सुरजीत सिंह, पंडित रामेश्वर, अश्वनी बजाज, राजेश मेहता, धरमिंदर कुमार, मदन मोहन, कस्तूरी लाल आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here