तलवाड़ा में अस्पताल की मांग को लेकर 13वें दिन भी भूख हड़ताल जारी

तलवाड़ा(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: प्रवीण सोहल। हिमाचल के क्षेत्र कांगड़ा के पूर्व सांसद डा. राजन सुशांत आज 13वें दिन भी भूख हड़ताल पर बने हुए हैं। जानकारी अनुसार डा. सुशांत ने पहले भी शाह नहर की लड़ाई के लिए 355 दिन का धरना दिया था जिस कारण उनके इस संघर्ष से हिमाचल के काफी लोगों को पानी मिला था। लोगों ने कहा कि सांसद सुशांत की तरफ से लोगों को अपना पूरा समर्थन दिया जा रहा है तथा उनका कहना है कि जब तक समस्या का हल नहीं निकल आता वह इसी प्रकार भूख हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन करते रहेंगे।

Advertisements

उन्होंने कहा कि पंजाब के साथ हिमाचल के लोगों को भी इसका लाभ होगा इसलिए यह लड़ाई तलवाड़ा के लोगों को साथ-साथ हिमाचल प्रदेश की भी है। उन्होंने कहा कि तलवाड़ा क्षेत्र हिमाचल के साथ लगता है इसलिए हिमाचल के लोगों को भी अपना ईलाज करवाने के लिए बी .बी.एम.बी. अस्पताल आना पड़ता है तथा उनकी मांग अनुसार तलवाड़ा में भी एक बड़े स्तर पर अस्पताल बनना चाहिए ताकि लोगों को उन्हें पेश आ रही परेशानी से राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जब तक इस समस्या का हल नहीं निकाला जाता तथा लोगों की सहूलियत के लिए तलवाड़ा में भी बड़े स्तर पर अस्पताल की सुविधा लोगों तक नहीं पहुंचाई जाती तब तक यह भूख हड़ताल जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here