गांधी जी के सपनों का भारत बनाने के लिए हमें उनके सिद्धांतों पर चलना होगा: संतोष चौधरी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। पूर्व केन्द्रीय मंत्री संतोष चौधरी के निवास स्थान पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जन्म तिथी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 116वीं जन्म तिथि बहुत ही श्रदधा से मनाई गई। इस अवसर पर संतोष चौधरी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

Advertisements

गांधी जी के सपनों का भारत बनाने के लिए हमें उनके सिद्धांतों पर चलना होगा। गांधी जी के विचार विश्व के लिए इसलिए भी प्रासंगिक है क्योंकि उन विचारों को उन्होंने स्वयं अपने आचरण में ढालकर सिद्ध किया और आज हमें सभी को संपूर्ण भारत शांति और अहिंसा के मसीहा के पदचिन्हों पर चलने की जरुरत है। इस मौके पर रोहित खुलर, परमजीत सिह टिम्मा, अनिल सभ्रवाल, सुरिंदर सिंह शीरा, हरचरन सिंह मामा, भगत राम, यशपाल, अशोक कुमार, दविंदर कौर, संतोष, कैलाश रानी, हरभजन पुरी, राम लुभाया, अमरजीत और रामपाल मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here