शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रिं. मोनिका सूद सम्मानित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डी.ए.वी. स्कूल होशियारपुर की प्रिं. मोनिका सूद को शिक्षा के क्षेत्र में निभाई जा रहीं उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की तरफ से प्रो. वरुण नैय्यर व प्रो. तरुनदीप सिंह ने भेंट किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रिं. मोनिका सूद लंबे समय से शिक्षा के क्षेत्र में सेवाएं निभा रही हैं तथा वर्तमान समय में डी.ए.वी. स्कूल में बतौर प्रिंसिपल सेवाएं निभाते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को लेकर काफी चिंतित रहती हैं तथा कुछ न कुछ नया करने की इनकी ललक बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य प्रकल्पों में भी अव्वल बना रही है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि मोनिका सूद जैसे अध्यापक ही सही मायने में समाज के रचनाकार होते हैं जो बच्चों में शिक्षा और संस्कार भरकर उन्हें जिंदगी की हर परीक्षा के लिए तैयार करते हैं। सम्मान दिए जाने पर प्रिं. मोनिका सूद ने यूनिवर्सिटी का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में सेवाएं प्रदान करने का अवसर मिला तथा उनकी कोशिश रहती है कि वे पूरी मेहनत और लग्न के साथ बच्चों की बेहतरी के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि बच्चे हमारा भविष्य हैं तथा बच्चों को सही दिशा प्रदान करना ही एक अध्यापक का नैतिक फर्ज होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here