छात्रों ने फन, मस्ती, खेल कूद से किया खुद का मनोरंजन

होशियारपुर ( द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। छात्रों को फन, मस्ती, खेल कूद के साथ-साथ पढ़ाई के बोझ से राहत देने के उद्देश्य से सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल टांडा में ‘फाइन मीडिया’ के सहयोग से ‘किड्स कार्निवाल’ आयोजित किया गया। प्रिंसिपल सतविंदर कौर के नेतृत्व में आयोजित इस कार्निवाल में स्कूल के नर्सरी विंग से लेकर सातवीं कक्षा तक के सभी छात्रों ने भाग लिया। छात्रों के मनोरंजन के लिए डोरेमोन, छोटा भीम करैक्टर भी पहुँचे।

Advertisements

इस अवसर पर छात्रों ने झूलों, बाउंसी, टर्मप्लिंग, गेम्स जैसे हुलाहुप, लाइव सनेक एंड लेडर इत्यादि का खूब मजा लिया। इसके अतिरिक्त छात्रों के लिए मैजिक शो, डी.जे., रेन डांस और वाल क्लाईमिंग का भी खास तौर पर प्रबंध किया गया था। इस दौरान मास्क पार्टी भी आयोजित की गई, जिसमें नन्हें छात्रों ने भिन्न-भिन्न प्रकार के मास्क पहन कर डांस किया।

इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर इंदर कुमार साहनी ने कहा कि लगातार पढ़ाई से छात्र ऊब जाते हैैं ओर दिमागी तौर पर थकान महसूस करते हैैं। इसी थकान को दूर करने के लिए यह कार्निवाल आयोजित गया था। ऐसी गतीविधियां छात्रों के शरीरक तथा मानसिक विकास में मदद करती हैैं। कार्निवाल को सफल बनाने में समूह स्कूल स्टाफ ने सहयोग दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here