दाना मंडी में जिला मंडी कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सफाई कर किया श्रमदान

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिलाधीश ईशा कालिया ने बताया कि मंडियों में सफाई व्यवस्था सुचारु बनाए रखने के लिए जिले की मंडियों में इसे अभियान के रु प में चलाया जाएगा। इस अभियान की शुरु आत दाना मंडी होशियारपुर से शुरु हो गई है। उन्होंने बताया कि दाना मंडी होशियारपुर में जिला मंडी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से सफाई अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि जिले की मंडियों में यह सफाई अभियान लगातार जारी रहेगा। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की सफाई को लेकर की गई पहल का उद्देश्य मंडियों में सफाई व्यवस्था सुचारु बनाए रखना है। इस दौरान जिला मंडी अधिकारी श्री तेजिंदर सिंह के नेतृत्व में मंडी विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों में मंडी को साफ रखने के आने वाले समय में भी इसी तरह श्रमदान करने के लिए कहा।

Advertisements

उधर जिलाधीश ने कहा कि मंडियों में धान की खरीद के दौरान किसानों व मजदूरों को बुनियादी सुविधाएं देने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने खरीद एजेंसियों को हिदायत करते हुए कहा कि धान की खरीद के दौरान ढुलमुल रवैया न अपनाया जाए, बल्कि समय पर खरीद यकीनी बनाई जाए। उन्होंने कहा कि किसानों को मंडियों में किसी तरह की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी व मंडियों में किसानों के धान का एक-एक दाना उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान किसी भी तरह की मुश्किल आने पर जिला खाद्य व आपूर्ति कंट्रोलर के कार्यालय के कंट्रोल रु म के फोन नंबर 01882-222663 पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

ईशा कालिया ने कहा कि इस वर्ष सरकार की ओर से धान की खरीद एम.एस.पी. 1835 रु पए प्रति क्विंटल पर की जाएगी। उन्होंने किसानों को अपील करते हुए कहा कि वे धान की फसल को सूखा कर ही मंडी में लेकर आएं, ताकि उनको किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से धान की नमी 17 प्रतिशत निर्धारित की गई है। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जिले में गत दिवस तक 118911 मीट्रिक टन धान की आमद हो चुकी है, जिसमें से अलग-अलग खरीद एजेंसियों की ओर से 117075 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि पनग्रेन की ओर से 52007, मार्कफैड की ओर से 21125, पनसप की ओर से 20141, पंजाब स्टेट वेअर हाऊस कार्पोरेशन की ओर से 11832, एफ.सी.आई. की ओर से 10690 व व्यापारियों की ओर से 1280 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here