22 अक्तूबर को बिजली रहेगी बंद

power-cut-5dec-sunder-nagar-chawani-Hoshiarpur-Punjab.png

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: समीर सैनी।जे.ई. कुलवंत सिंह व एस.डी.ओ. सबअर्बन संदीप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कल 22 अक्तूबर को 132 के.वी. चौहाल सब स्टेशन की जरूरी मरम्मत के कारण 11 के.वी चौहाल फीडर, 11 के.वी स्लेरन फीडर, 11 के.वी. मैंहग्रोवाल फीडर की बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

Advertisements

उन्होंने बताया कि बिजली सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगी। जिससे आदमवाल, स्लेरन, चौहाल बरोटी, सैंचा, भागोवाल के साथ लगते इलाकों की बिजली सप्लाई भी प्रभावित रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here