शहीद भगत सिंह वैल्फेयर सोसायटी ने कीर्ति नगर में करवाया वार्षिक भगवती जागरण

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शहीद भगत सिंह वैल्फेयर सोसायटी की तरफ से कीर्ति नगर निवासियों के सहयोग से प्रधान व राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी कुलदीप धामी की अगुवाई वार्षिक भगवती जागरण करवाया गया। इस मौके पर महंत बलविंदर नीटा ने ज्योति पूजन व मूर्ति पूजन करवाकर भगवती जागरण का शुभारंभ करवाया।

Advertisements

इस अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना, उनकी धर्म पत्नी मीनाक्षी खन्ना, पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला, यूथ सिटीजन कौंसिल पंजाब के अध्यक्ष व जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डा. रमन घई, यूथ वैल्फेयर बोर्ड के पूर्व उपचेयरमैन संजीव तलवाड़ व पार्षद नीति तलवाड़ ने विशेष तौर से पहुंचकर माथा टेका और सभी को जागरण की बधाई दी। इस मौके पर रोहित हंस होशियारपुर वाले, जसविंदर जस्सी नकोदल वाली तथा उदय सिंह बिहार वालों ने भगवती मां की महिमा के गुणगान करके उपस्थिति को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर जागरण में आए श्रद्धालुओं के लिए लंगर भी लगाया गया।

आयोजकों की तरफ से मेहमानों एवं जागरण में सहयोग देने वालों को विशेष तौर से सम्मानित किया गया। जागरण कमेटी के चेयरमैन जसवीर सिंह काका ने जागरण में आए श्रद्धालुओं और मेहमानों का धन्यवाद किया। तारा रानी की कथा के उपरांत कन्या पूजन किया गया और जागरण को विश्राम दिया गया। जागरण के सफल आयोजन के उपरांत जागरण कमेटी के समस्त सदस्य माता चिंतपूर्णी के दर्शनों के लिए रवाना हुए और वहां पर उन्होंने महामाई के दर्शन करके उनका धन्यवाद किया और दरबार में झंडा चढ़ाया।

इस अवसर पर निर्मल सिंह, सौरव जिंदल, सन्नी ठाकुर, मुनीश कुमार, जसवंत जस्सी, संजीव अग्नीहोत्री, जसवीर फौजी, आशीष सोनू, राम जसपाल, चंद्रमोहन, गौरी शंकर, शिवशंकर, अश्विनी सिंह, परगट राम, पटेल लाल, बाजू राम, हरविंदर गुग्गू, शिवदीप सन्नी, विशाल दड़ोच, अमरेश कुमार, सैलेश कुमार, बजरंगी पांडे, विश्वामित्र पांडे, पंकज मिश्रा, भारत भूषण शर्मा, संजय कुमार शर्मा, सचिन कुमार, शिव कुमार, राकेश कुमार, ओंकार, संदीप टूर, उमेश गुप्ता, उदय सिंह, बलविंदर सोनू, राज कुमार वर्मा, अशोक कुमार, ठाकुर विजय सिंह, उमेश कुमार, अजीत राज, नन्नू सैनी, तूफान सिंह, विशाल कुमार, गुरिंदर हनी, सुखविंदर निक्का, लखविंदर नीटा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवती महिमा का गुणगान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here