छात्रों में छुपी प्रतिभा को बाहर निकालना है क्ले मॉडल मेकिंग मुकाबलों का उद्देश्य: प्रिं. सतविंदर

टांडा (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल टांडा में एक क्ले मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में स्कूल के चारों हाउस के छात्रों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। प्रिंसिपल सतविंदर कौर ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों में छुपी प्रतिभा को बाहर निकालना था। प्रतियोगिता के दौरान छात्रों ने अलग-अलग प्रकार के मॉडल बनाकर संतुलित भोजन लेने, जंक फूड के परहेज करने, पर्यावरण को बचाने, सादा जीवन जीने ओर प्लास्टिक या प्लास्टिक से बनी चीजों का इस्तेमाल ना करने का संदेश दिया।

Advertisements

इस अंतर हाउस प्रतियोगिता के दौरान महाराणा प्रताप हाउस के टीम मेंबर जसकरन सिंह, विशालप्रीत सिंह, अर्श, गुरकमल सिंह, नवदीप, मनजीत सिंह ओर छत्रपति शिवाजी हाउस के टीम मेंबर रिधम, पलक, हरलक्ष, हर्ष, अभिनव तथा पारस ने पहला स्थान ओर महाराजा रणजीत सिंह हाउस के टीम मेंबर मनदीप सिंह, हशमीत कौर, सुखमीत, विधिका, गुरनीत, कमल तथा गुरू गोबिंद सिंह हाउस के टीम मेंबर अर्शनूर कौर, रवनीत कौर, दृष्टि, मनप्रीत कौर, विवेक ओर मनरूप कौर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

स्कूल डायरेक्टर इंदर कुमार साहनी ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए सम्मानित किया ओर उनकी प्रतिभा की सराहना करते इसे ओर बेहतर बनाने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में अध्यापिका दीपती जैन, शमा, कमलजीत कौर तथा बलजिंदर कौर का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here