प्रत्येक सांस प्रभु को अर्पित करके करें सिमरन: स्वामी गौरव कृष्ण शास्त्री

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री बांके बिहारी सेवा मंडल वैल्फेयर कमेटी की तरफ से चेयरमैन दीपक शारदा की अगुवाई में करवाई जा रही श्रीमद् भागवत कथा के पांचवे दिन मुख्य यजमान के तौर पर ब्रिजेशचंद्र विजय (विजय ब्राइडल गैलरी) व प्रभा रशमी गुप्ता ने पूजा अर्चना की और कथा प्रारंभ करवाई। कथा को आगे बढ़ाते हुए स्वामी गौरव कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हमें हर समय हर कार्य करते हुए प्रभु का सिमरन करना चाहिए। हमें व्यर्थ की निंदा चुगली से बचना चाहिए और हर सांस प्रभु को अर्पण करके उसका शुिक्रया अदा करते रहना चाहिए। जो मन, व्यर्थ की निंदा चुगली और चिंताओं से ग्रसित रहता है प्रभु कृपा उससे दूर हो जो है और वह दुखों से घिर जाता है।

Advertisements

– भगवान श्री कृष्ण की झांकी देख मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु, प्रभु को लगाया छप्पन भोग

भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का वर्णन करते हुए गौरव कृष्ण जी ने श्रीमद भागवत का सार समझाते हुए बताया कि जो व्यक्ति खुद को प्रभु चरणों से जोड़ लेता है वह जन्म नरण के बंधन से तो मुक्त होता ही है साथ ही परमधाम को प्राप्त करता है। इस दौरान भगवान श्री कृष्ण की झांकी बनाई गई, जिसका सभी ने दर्शन किया और भगवान को छप्पन भोग का भोग लगाया गया।

इस अवसर पर गौरव कृष्ण श्स्त्री जी द्वारा गाए भजनों पर श्रद्धालु खूब झमे और ठाकुर जी की कृपा प्राप्त की। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राये खन्ना, केन्द्रीय राज्य मंत्री सोमप्रकाश, पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद सहित संदीप तिवाड़ी, राजेश गुप्ता, डा. रमन घई, सफी हीर, कमेटी के प्रधान रोहित शर्मा, कमेटी के कोषाध्यक्ष धीरज शर्मा, महासचिव पं. रोहित राधे, उपाध्यक्ष दीपक अरोड़ा, निरीक्षक रघुवीर बंटी, कमलजीत सेतिया, विनोद, विशू परमार, रचना, मीनाक्षी शारदा, सुष्मा सेतिया, मनन, अनिल, हिमांशू आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here