श्री गुरू नानक मिशन अस्पताल ने गांव अचलपुर में लगाया नि:शुल्क मैडीकल कैंप

गढ़शंकर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री गुरू नानक मिशन चैरीटेबल अस्पताल कुकड़मजारा के प्रबंधकों द्वारा गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव को समर्पित गुरूद्वारा अचलपुर बीत में नि:शुल्क मैडीकल कैंप आयोजित किया गया। कैंप का आरंभ करवाने पहुंचे चैरीटेबल अस्पताल के मुख्य प्रबंधक स. रघवीर सिंह ने बताया कि बीबी सुशील कौर की छत्रछाया में चल रहे अस्पताल में मैडीसन के माहिर, गाइनी, आंखों, दांतों, बच्चों, हड्डियों के माहिर डाक्टरों के इलावा बहुत कम खर्च पर किडन रोग से पीडि़त रोगियों का डायलसिस किया जाता है जिसका अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए।

Advertisements

कैंप दौरान मैडीसन के माहिर डा. विवेक ठाकुर ने 89 मरीजों की जांच कर ट्रस्ट की सहायता से नि:शुल्क दवाइयां दी। इस मौके गुरूद्वारा कमेटी अचलपुर के सदस्यों के अलावा तीर्थ सिंह मान, हरी मोहन, रमेश सिंह, मनजीत सिंह, गुरमीत सिंह सहित अन्य गणमान्य शख्सियतों ने कैंप में पहुंचे प्रबंधकों व डाक्टरी स्टाफ का धन्यवाद करते कहा कि बाबा बुद्ध सिंह जी ढाहां द्वारा आरंभ की सेवा तहत ट्रस्ट आम लोगों को कैंपों के माध्यम से गांव गांव दवाइयों का लंगर लगाकर जो सेवा निभा रहा हा उस सेवा में गांव द्वारा हर संभव सहयोग दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here