बच्चों का भविष्य सुधारने के लिए उनके आज को संवारे अभिभावक: सुभाष

गढ़शंकर(द स्टैलर न्यूज़)। आंगनवाड़ी व सरकारी हाई स्कूल गढ़ी मट्टों के विधार्थियों द्वारा सयुंक्त तौर पर धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया। जिसमें बाल दिवस के बारे में विभिन्न व्क्ताओं ने जानकारी प्रदान की और भ्रूण हत्या पर विचार प्रकट करते हुए जनवादी स्त्री सभा की प्रदेशिक नेता मट्टू ने कहा कि आज के समय में लड़कियों व लडक़ों में कोई अंतर नहीं है। हम सभी को लड़कियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देकर उच्चशिक्षा देनी चाहिए।

Advertisements

उन्होंने कहा कि आज लड़कियां आईएएस, मंत्री, पायलट, आर्मी आदि में उच्च पदों पर तैनात है। इसके अलावा खेलों में भी देश विदेश में भारत का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे कच्ची मिट्टी की तरह होते हैं जिन्हें जिस आकार में ढआल दोगे वह वही रूप धारण कर लेंगे अर्थात बच्चों को मां-बाप व अध्यापक से जैसी शिक्षा प्राप्त होगी भविष्य में भी बच्चे की वही तस्वीर उभर कर बाहर आएगी। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है, इसलिए हम सभी को बच्चों के भविष्य के लिए सर्तक रहना चाहिए। इस अवसर पर सीडीपीओ गढ़शंकर परमजीत कौर, सुरिंद्र कौर चूंबर, निर्मल कौर, परजिंदर सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here