गांव अचलपुर में चार दिवसीय छिंझ छराहां दी के मेले का हुआ आगाज

गढ़शंकर (द स्टैलर न्यूज़)। गांव अचलपुर में सदियों से लगने वाले चार दिवसीय छिंझ छराहां दी के मेले का अगाज हो गया। इस दौरान हर वर्ष की तरह पंजाब के ईलावा हिमाचल प्रदेश, हरियाणा व दिल्ली से लोग पहुंचेगे। आज पहले दिन दो हजार से अधिक पुरुष, महिलाएं, बच्चे व बजुर्ग छिंझ छराहां दी में पुहंचे और ऐतिहासिक सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर में पुहंच कर नतमस्तक हुए। जिसमें भारी संख्यां में अपनी मन्नतें पूरी होने पर ढोल नगाड़ों बाजे गाजे के साथ माथा टेकने भी पहुंचे। इसके साथ ही बीत भलाई कमेटी दुारा छिंझ छराहां दी मेले पर आयोजित 25वें ग्रामीण खेल व सभ्याचारक मेले का शुभांरभ हो गया। जिसका उदघाटन जिला परिषद सदस्य पवन कटारिया ने किया और इस समय बीत भलाई कमेटी दुारा उपकार सुसायिटी दुारा लगाए खूनदान कैंप का उदघाटन राज छोकर और दातों के मुफत चैकअप चिकित्सा शिविर का उदघाटन राज कुमार राणा ने किया।

Advertisements

इस समय जिला परिषद सदस्य पवन कटारिया ने कहा कि बीत ईलाके के विकास के लिए काग्रेस के पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी के नेतृत्व में हम सभी लगे है और ईलाके के सभी विकास के काम आने वाले वर्ष में पूरे कर दिए जाएगे। उन्होंने बीत भलाई कमेटी को ग्यारह हजार नकद राशि भेंट की। आल इंडिया जाट महासभा के पंजाव के महासचिव अजायव सिंह बोपाराय ने कहा बीत भलाई कमेटी लगातार ईलाके की समस्याओं के लिए संघर्ष करती आ रही है तो सभ्याचार को बचाने के लिए और युवाओं को खेलों से साथ जोडऩे के लिए ग्रामीण खेल व सभ्याचारक मेला हर वर्ष करवा रही है। उन्नहोंने कमेटी को ईलाका वासियों से सहयोग देने का आग्राह किया। मेले के पहले दिन खेल मेले में कबड्डी नैशनल स्टाईल भार ख्ुाल्ला व बालीवाल के मुकाबले शुरू करवा दिए गए। कमेटी के अध्यक्ष संदीप सिंह राणा, चैयरमेन भाग सिंह खुराली, महासचिव रौशन लाल नैनवां, कैशियर यशपाल भ_ल ने बताया कि आज और कल कबड्डी, बालीवाल, रस्साकस्सी के मुकाबले करवाए जाएगे और अंतिम दिन सभ्याचाकर मेले का आयोजन किया जाएगा।

जिसका उदघाटन प.स.स.फ. के अध्यक्ष सतीश राणा और मेले में वतौर मुख्यतिथि स्वास्थ्य मंत्री बलवीर सिंह सिद्धू च विशेष अतिथि पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी पहुंचेगे। इस समय ओ.बी.सी सैल पंजाब कांग्रेस के वाईस चैयरमेन राकेश कुमार, आल इंडिया जाट महासभा के पंजाब के महासचिव अजायब सिंह बोपाराय, समाज सेवी सुनील चौहान, मनीश राणा एनआरआई, मास्टर पवन कुमार, यूथ कांग्रेस गढ़शंकर के अध्यक्ष सरपंच कमल कटारिया, के.डी राणा, एडवोकेट संजीव मन्नन, बलवीर चौधरी, राजन शर्मा उर्फ लोचू, मूल राज ठेकेदार, बलवीर सिंह बैंस, गुरदीप सिंह हरमां, मखन चौधरी, भुपिंद्र सिंह राणा, राकेश राणा, आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here